Everyone knows Lord Rama killed Ravana. But few people know that his death was a culmination of hundreds of curses being heaped on him during his entire lifetime. Indeed, the Lankan king was cursed by many people during his life.It were these curses which not only caused his death, but also led to the elimination of all his descendants. Let’s find out who cursed him and when…
कभी-कभी कई ज्ञानी लोग भी ऐसी गलतियां कर देते हैं जो उनके पतन का कारण बनती हैं। ऐसा ही कुछ रावण के साथ भी हुआ था। रामायण के अनुसार रावण एक बहुत ही पराक्रमी और महान योद्धा था। उसने अपने बल से कई योद्धाओं को परास्त किया था। इतना पराक्रमी होने के बाद भी रावण हमेशा स्त्रियों को वासना के दृष्टि से देखता था। और ऐसे ही छ कारण इसके पतन का कारण बने थे।आइये आचार्य अजय द्विवेदी जी से जानते हैं इस बारे में विस्तार से...